-
- “कल रात वो मिली ख्वाब में,
हम ने पूछा क्यों ठुकराया आपने,
जब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थे,
फिर कैसे पूछता क्यों रुलाया आपने.”
- एक बात याद रखना मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है ….📌
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने में है…..
- “आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,
हम आपके और आप हमारे नसीब थे,
न हम मिल सके, न जुदा हुवे……,
रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे.”
- “अश्क बन कर आँखों से बहते हैं,
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं,
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते,
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं.”
- कभी कहीं पर भी होगा गर मोहब्बत का ज़िक्र….
मैं तेरे बारे में सोचूंगी….और मुस्कुरा दूँगी……
- Koi Apna Nahi Hai, Apne Siwa..
Doosra… Doosra Hi Hota Hai…!
- “आज हम भी एक नेक काम कर आए,
दिल की वसीयत किसी के नाम कर आए,
प्यार हैं उनसे ये जानते हैं वो……,
मज़बूरी थी जो झुकी नज़रों से इनकार कर आए.”
- “कल रात वो मिली ख्वाब में,
Next Page