‘ स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट इन 2021 ‘ रिपोर्ट

चर्चा में क्यों : – हाल ही में , संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन ( WMO ) ने स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट इन 2021 ‘ रिपोर्ट जारी की है …

£  रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2021 के दौरान , जलवायु परिवर्तन के चार प्रमुख संकेतकों

£ ग्रीनहाउस गैस , समुद्री जल स्तर , महासागर का तापमान और समुद्री अम्लीकरण अपने उच्चतम स्तर पर है । ग्रीनहाउस गैस सघनता , वर्ष 2020 में 413.2 पार्ट्स प्रति मिलियन पहुंच गया जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है । यह पूर्व – औद्योगिक काल ( 1850-1900 ) के स्तर की तुलना में 149 % अधिक है । ग्लोबल एनुअल एवरेज टेंपरेचर वर्ष 2021 में , पूर्व – औद्योगिक काल के औसत की तुलना में 1.11 डिग्री सेल्सियस अधिक है । वर्ष 2015 से 2021 , पिछले सात वर्षों ने अब तक के सर्वाधिक गर्म साल होने का रिकॉर्ड बनाया है ।

£  महासागर के ताप अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं । आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि पिछले दो दशकों में महासागरों के गर्म होने की दर बढ़ी है ।

£  मानव – जनित कार्बन डाइऑक्साइड के कुल वैश्विक उत्सर्जन का 23 % महासागरों द्वारा अवशोषित किया जा रहा है । इससे महासागर अम्लीकरण ( Acidification ) होता है और समुद्री जीवन व पारिस्थितिकी सेवाओं पर असर पड़ता है । फूड सिक्योरिटी , टूरिज्म व तटीय संरक्षण के दृष्टिकोण से भी यह चिन्ताजनक स्थिति है ।

£ औसत समुद्री जल स्तर वर्ष 2021 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया । वर्ष 2013-2021 की अवधि में यह औसतन 4.5 मिलिमीटर प्रति वर्ष की दर से बढ़ा है । 1993-2002 की तुलना में जल स्तर में वृद्धि की यह दोगुनी रफ्तार है ।

Advertisement