स्वदेश दर्शन योजना
■ पर्यटन मंत्रालय ने 2014-2015 में पर्यटन क्षेत्र की दो योजनाओं को शुरू किया था । पहली ‘ प्रसाद ‘ यानि तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यत्मिक संवर्धन ड्राइव ( Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Augmentation Drive ) तथा दूसरी ‘ स्वदेश दर्शन |
▪️ ‘ स्वदेश दर्शन ’ योजना का उद्देश्य भारत में पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देना और उसका दोहन करना है । इस योजना के तहत , पर्यटन मंत्रालय चुने गये सर्किट के अवसंरचना विकास के लिए राज्य सरकारों , संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान करता है ।
▪️ इस योजना की परिकल्पना स्वच्छ भारत अभियान , स्किल इंडिया , मेक इन इंडिया जैसी अन्य योजनाओं के साथ तालमेल बिठाने एवं पर्यटन क्षेत्र को रोजगार के अनुकूल बनाने हेतु की गयी है । इसके अंतर्गत 15 विषयगत सर्किट का चुनाव किया गया है
1 . बुद्ध सर्किट 2. तटीय सर्किट
- डेजर्ट सर्किट 4. इको सर्किट
- वाइल्डलाइफ सर्किट 6. जनजातीय सर्किट 7. हेरिटेज सर्किट 8. नॉर्थ ईस्ट सर्किट
- हिमालयन सर्किट 10. सूफी सर्किट
- ग्रामीण सर्किट 12. कृष्णा सर्किट
- रामायण सर्किट 14. आध्यात्मिक सर्किट 15. तीर्थकर सर्किट