📍लोहारू रियासत (भिवानी) 📍

🔹 प्रथम शासक – 1803, अहमद बक्स खां

🔸 अंतिम शासक – अमीनुद्दीन अहमद खां (15 अगस्त 1957)

🔹 कुल सम्मिलित गाव – 52

🔸 क्षेत्रफल – 570 वर्ग किमी

🔹 राज्य की एकमात्र रियासत जहा पर मुगलिया खानदान का नवाब था – लोहारू के नवाब

🔸 अंग्रेजो ने राज्य के किस नवाब को सीधा फासी देने का ऑर्डर दे रखा था – नवाब अमीनुद्दीन अहमद खां

🔹 ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ़ लोहारू मे विद्रोह का नेतृत्व किया था – नवाब शम्सुद्दीन खां
Note: नवाब शम्सुद्दीन ने विलियम फ्रेज़र की हत्या करवाई थी!

🔸 प्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा ग़ालिब का विवाह – लोहारू के प्रथम नवाब अहमद बक्स खां की बेटी उमराव जान से हुआ

🔹 प्रसिद्ध सिंघानी हत्याकांड जिसमें 22 लोगों की हत्या करवा दी थी, किस लोहारू के नवाब से सम्बन्धित है – नवाब अमीनुद्दीन अहमद खां

Advertisement