♦️कर्ता की ने विभक्ति का प्रयोग:
कर्ता की ‘ने’ विभक्ति का प्रयोग निम्नांकित स्थितियों में किया जाता है:-
- सकर्मक क्रिया के सामान्य भूतकाल, आसन्न भूतकाल, पूर्ण भूतकाल तथा संदिग्ध भूतकाल में कर्ता के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग किया जाता है ।
जैसे- मैंने खाया, तुमने खाया है, राम ने खाया था, मोहन ने खाया होगा । - ‘डालना’ या ‘देना” क्रिया के पहले कोई अकर्मक या सकर्मक क्रिया रहे, तो उपर्युक्त चारों भूतकालों में कर्ता का ‘ने’ चिह्न लगता है ।
जैसे- उसने हँस दिया। गुरुजी ने मेरे निबंध देख दिये । राम ने मेरी बिल्ली को मार डाला होगा । - ‘सोचना’ और ‘समझना” क्रिया के चारों भूतकालों- सामान्य, आसन्न, पूर्ण और संदिग्ध- में विकल्प से कर्ता का ‘ने’ चिह्न आता है।
जैसे—उसने इस पर देर तक सोचा । उसने यह बात सोची । - कर्म की उपस्थिति में ‘पुकारना” क्रिया के साथ भी पूर्वोत भूतकालों में कर्ता का ‘ने’ चिह्न लगता है । जैसे-राम ने तुम्हें पुकारा ।
- थूकना, खाँसना, नहाना, छींकना इत्यादि अकर्मक क्रियाओं के साथ सामान्य, आसन्न, पूर्ण और संदिग्ध भूतकालों में कर्ता का ‘ने’ चिह्न आता है। जैसे-मैंने थूका। उसने नहाया है। सीता ने छींका था।
सोहन के खांसा होगा - कभी-कभी अकर्मक क्रिया भी सजातीय कर्म रहने पर सकर्मक बन जाती है । ऐसी दशा में पूर्वोक्त चारों भूतकालों में कर्ता का ‘ने’ चिह्न लगता है ।
जैसे- सिपाहियों ने अच्छी लडाई लडी । राम ने गहरी चाल चली । उसने अच्छी बोली बोली । - आज्ञाबोधक क्रिया में भी कर्ता का ‘ने’ चिह्न लगता है ।
जैसे- पिताजी ने मुझे जाने न दिया । तुमने उसे कहने न दिया । - हेतुहेतुमद् भूतकाल में भी कर्ता का ‘ने’ चिह्न आता है ।
जैसे- तुमने भरपेट खायाहोता, तो भूख से नहीं छटपटाते । - जब संयुक्त क्रिया के दोनों खंड सकर्मक हों, हो अपूर्ण भूतकाल के अतिरिक्त सभी भूतकालों में कर्ता का ‘ने’ चिह्न आता है ।
जैसे- मैंने कह दिया । रघु ने खा लिया । - प्रेरणार्थक क्रियाओं के साथ अपूर्ण भूतकाल के अतिरिक्त शेष सभी भूतकालों में कर्ता का ‘ने’ चिह्न आता है । जैसे- मैंने उसे सिखाया । मैंने भिखारी को कुछ पैसे दिलवाये ।
‼️ ‘ने’ चिन्ह का प्रयोग कहाँ नही होता है:-
- वर्तमान काल, अपूर्ण भूतकाल तथा भविष्यकाल में कर्ता के ‘ने’ चिन्ह का प्रयोग बिलकुल नही होता।
- ‘बकना’, ‘बोलना’, ‘भूलना, ‘लाना’, ‘ले जाना’ यद्दपि सकर्मक क्रियाएं हैं, तथापि इनके साथ कर्ता का ‘ने’ चिन्ह नही प्रयुक्त होता है।
- संयुक्त क्रिया के अंतिम खंड के अकर्मक होने पर उसके साथ कर्ता के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग नहीं होता । जैसे- मैं गा चुका । वह जा चुका ।
- जिन वाक्यों में लगना, जाना, सकना तथा चुकाना सहायक क्रियाओं का प्रयोग होता है, उनमें कर्ता का ‘ने’ चिह्न नहीं लगता । जैसे-वह खाना खाने लगा । वह बडी मुश्किल से सो सका । वह सारी मिठाई खा गया ।
एक वाक्य में कारक की सभी विभक्तियों का प्रयोग:-
हे भक्तजनो ! श्रीराम ने अयोध्या से लंका में जाकर सीता के लिए हनुमान तथा सुग्रीव आदि की सहायता से रावण की मारा था ।
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▰▱
✅Join : 🔜 @Hindi_Sahitya 🦠🦠