https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Q.1 किस समूह में यण – सन्धि रहित शब्द है –
A. देव्यैश्वर्य, प्रत्युपकार, नद्युर्मी
B. अन्वित, सख्युचित, न्यून
C. पित्रनुमति, यद्यपि, षडानन✔
D. मात्रानन्द, नद्यर्पण, देव्यागम
Q.2 किस विकल्प में उपसर्ग से रहित शब्द हैं –
A. पराजय, पराभव, परायण✔
B. अकाल, अथल, अपढ़
C. कुघड़ी, कुपुत्र, कुठौर
D. दुश्चिन्ता, दुष्कर्म, दुस्साहस
Q.3 इनमें से कौन सा विशेषण संज्ञा शब्द से नहीँ बना हुआ है ?
A. धार्मिक
B. बिकाऊ✔
C. रूपवान
D. रोगी
Q.4 इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द संज्ञा से बने हुए विशेषण हैं ?
A. दैनिक, अड़ियल
B. मानवीय, बाहरी
C. दयनीय, अगला
D. कथ्य, दैहिक✔
Q.5 निम्नलिखित में संज्ञा से बना हुआ विशेषण कौन सा हैं ?
A. सुगंधित✔
B. अड़ियल
C. कमाऊ
D. निचला
Q.6 वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?
A. अधीन
B. अंत्याक्षरी
C. त्यौहार✔
D. पड़ोस
Q.7 इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द अशुद्ध हैं ?
A. नृसंश, विषम✔
B. रचियता, प्रदर्शनी
C. व्याकरण, अनाधिकार
D. स्वामिभक्त, सौंदर्यता
Q.8 ‘निपट’ शब्द का समानार्थी नहीँ है –
A. सरासर
B. बिलकुल
C. निपटना✔
D. एकमात्र
Q.9 मुहावरे का युक्तियुक्त अर्थ नहीं है –
A. छठी का राजा – कठिन परिश्रम करने वाला✔
B. पेंदे के बल बैठना – पराभव मानना
C. छाती उमड़ आना – प्रेम या करुणा से गद् गद् होना
D. चादर से बाहर पैर फैलाना – मर्यादा का उल्लंघन करना
Q.10 लोकोक्ति का युक्तियुक्त अर्थ है –
A. रुपया तो शेख नहीं तो जुलाहा – रुपये से तो रुपया पैदा होता हैं ।
B. घर ही के मर्द हैं – डरपोक आदमी✔
C. छूटा बाज न आवे हाथ – लाभकर वस्तु कुरूप भी हो तो अच्छी है ।
D. कन-कन जोड़े मन जुड़े – बिना परिश्रम मनोकामना सिद्ध हो जाती है ।
Q.11 ‘अभिज्ञ – अविज्ञ’ शब्द-युग्म का सुसंगत अर्थ-भेद कौन-सा है ?
A. जानकार – अज्ञानी✔
B. ज्ञानी – निपुण
C. नासमझ – कुशल
D. अनजान – जानकार
Q.12 ‘आसन – आसन्न ‘ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है ?
A. बैठक – संकट
B. बैठने की वस्तु – सुन्न हो जाना
C. बैठने की विधि – निकट आया हुआ✔
D. सरल – सामने
Q.13 ” लड्डू खाए जाते हैं । ” वाक्य है –
A. कर्तृवाच्य
B. कर्मवाच्य✔
C. भाववाच्य
D. इनमें से कोई नहीं
Q.14 भाववाच्य का प्रयोग नही हुआ है-
A. मुझसे बैठा नहीँ जाता ।
B. राम से खाया नहीँ जाता ।
C. मुझसे यह बोझ उठाया न जायेगा ।✔
D. धुप में चला नहीँ जाता ।
Q.15 ‘सामिष’ शब्द का विलोम शब्द है –
A. आमिष
B. परामिष
C. निरामिष✔
D. अमिष
Q.16 ” राम की गाय बहुत काली है । ” वाक्य में ‘काली’ है –
A. सर्वनाम
B. क्रिया
C. विशेषण✔
D. प्रतिविशेषण
Q.17 भाववाचक संज्ञा से निर्मित विशेषण है –
A. चलता
B. प्यारा✔
C. रंगीन
D. ऊँचा
Q.18 किस वाक्य में परिमाणवाचक विशेषण है ?
A. खेल का मैदान लम्बा है ।
B. पंकज अच्छा गायक है ।
C. मैं सफेद कमीज नहीँ पहनता ।
D. इस बार बारिश में बहुत ओले गिरे ।✔
Q.19 “चिड़िया आकाश में उड़ रही है ।” इस वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है –
A. अकर्मक✔
B. सकर्मक
C. समापिका
D. असमापिका
Q.20 जातिवाचक संज्ञा है –
A. बुढ़ापा
B. दिल्ली
C. घर✔
D. छोटा
Q.21 अकर्मक क्रिया है –
A. खाना
B. पीना
C. उठना✔
D. लिखना
Q. 22 ‘प्रेक्षण’ शब्द बना है –
A. प्र + ईक्षण✔
B. प् + रीक्षण
C. प्र + ऐक्षण
D. प्र + एक्षण
Q.23 प्रत्यय से कौनसा शब्द नहीँ बना है ?
A. नवल
B. मृदुल
C. बहुल
D. निगल✔
Q.24 किस शब्द में ‘य’ प्रत्यय है ?
A. गंतव्य
B. वैधव्य✔
C. ज्ञातव्य
D. दृष्टव्य
Q.25 किस शब्द में ‘आल’ प्रत्यय से बना है ?
A. ससुराल
B. ननिहाल
C. तिरपाल✔
D. ददिहाल
Q.26 इनमें से प्रत्यय रहित शब्द कौन-सा है ?
A. चलन
B. बिटिया
C. विवाद✔
D. लेखक
Q.27 निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘इत’ प्रत्यय प्रयुक्त नहीँ हुआ है ?
A. आनंदित
B. पुष्पित
C. कलंकित
D. इंसानियत✔
Q.28 इनमें से कौन-सा विलोम-युग्म सही नहीँ है ?
A. प्राचीन – अर्वाचीन
B. स्थावर – जंगम
C. ऋत – अनृत
D. लौकिक – सांसारिक✔
Q.29 ‘व्यष्टि’ शब्द का विलोम क्या होगा ?
A. वृष्टि
B. समष्टि✔
C. दृष्टि
D. अक्षि
Q.30 इनमें से कौन-सा शब्द अनेकार्थी शब्द ‘सारंग’ से संबद्ध नहीँ है ?
A. कोयल
B. मोर
C. पपीहा
D. तोता✔