- कौन शरमा रहा है आज यूँ हमें फ़ुर्सत में याद कर के..
चकियाँ आना’ तो चाह रही हैं, पर हिच-किचा रही है…
- 💕💕कौन कहता है तस्वीरें बात नहीं करतीं हैं,,🤷🏻♂
हर सवाल का जवाब देती हैं, बस आवाज़ नहीं आती है💕💕
- ीगी नहीं थी मेरी आँखें कभी वक़्त के मार से..देख तेरी थोड़ी सी बेरुखी ने इन्हें जी भर के रुला दिया।
- तेरी निगाहों का मुझ पर कैसा असर हो जाता है.
दिल भी मेरा खुद से बेखबर हो जाता है.
मैं देखता रहता हूं तुझको
और वक़्त ठहर जाता है.
- माना कि दो किनारो का कभी संगम नही होता
मगर साथ चलना भी तो मौहब्बत से कम नहीं होता.!
- तेरे इश्क़ का सज़दा किया है मैंने,,,,,,
तेरी सूरत से नजरें हटाऊँ तो कैसे,,,,,,
- वो बर्दाश्त करता है शराब की कड़वाहट..
पर मिठास लबों की चखने नहीं आता …
- अल्फ़ाज़ पढ़ने के लिए आँखें ज़रूरी है …!!
और
अहसास पढ़ने के लिए दिल ज़रूरी है …!!
- टमाटर सी लाल हो जाती है वो बातो बातो में..
बताओ दोस्तों भाव कैसे न बढ़े उसके..