वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ?

उतर – क्षोभमंडल

पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ?

उतर -4 मिनट

प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ?

उतर – जिप्सम

मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ?

उतर – गलफड़ों

हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?

उतर -प्रकाश संश्लेषण

दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ?

उतर -अपकेन्द्रिय बल

रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है?

उतर -मुंबई

किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?

उतर – खान अब्दुल गफ्फार खान

विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

उतर -ग्रीनलैंड

स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे?

उतर -डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?

उतर -कपास

कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया?

उतर -नादिरशाह

भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?

उतर – अरावली पर्वतमाला

धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ?

उतर -71%

भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ?

उतर – बांग्लादेश

हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ?

उतर – बृहस्पति

किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?

उतर -कोसी

गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?

उतर -इथाइल मर्केप्टेन

वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?

उतर – नाइट्रोजन

कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?

उतर -ओड़िसा

किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?

उतर -भारत

कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ?

उतर -World Wide Web

एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ?

उतर -1024 बाईट

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

उतर -जवाहर लाल नेहरु

केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?

उतर – बटुकेश्वर दत्त

मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?

उतर -1940

Advertisement