1. कौन-सी गैस चाँदी की
सतह को काला कर देती है?
— ओजोन
- ‘गैलेना’ किसका अयस्क है?
— लेड का - सबसे शुद्धतम जल किसका होता है?
— वर्षा का - शुद्ध जल क्या होता है?
— उदासीन - रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है?
— सुक्रोज - भारी जल किसका ऑक्साइड होता है?
— ड्रयूटेरियम का - किस गैस से सड़ी मछली
की तरह गंध आती है?
— ओजोन गैस - किस गैस से सड़े अण्डों की तरह गंध आती है?
— हाइड्रोजन सल्फाइड गैस - काँसा किसकी मिश्र धातु है?
— ताँबा व टिन की - जस्ते का फूल किसे कहा जाता है?
— जिंक ऑक्साइड को - कोयले की खानों से कौन-सी गैसनिकलती है?
— मीथेन गैस - कृत्रिम सुगंधित पदार्थ बनाने में किसका प्रयोग किया जाता
है?
— एथिल एसीटेट का - फलों के रसों को सुरक्षित रखने के लिए किस अम्ल का
प्रयोग किया जाता है?
— फॉर्मिक अम्ल - रक्त के प्रवाह को रोकने के लिये किसका प्रयोग किया जाता
है?
— फेरिक क्लोराइड का - सामान्य ताप व दाब पर किसी गैस के एक ग्राम अणु का आयतन कितना होता है?
— 22.4 लीटर - मानव की उत्पत्ति किस युग में हुई?
— प्लायोसीन युग में