VERY IMPORTANT JENERAL KNOWLEDGE !

  1. नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया कहां पर पाया जाता है ?
    — शिंबी पौधे की जड़ में
  2. मनुष्य में लिंग निर्धारण किस पर निर्भर होता है?
    — पुरुष के क्रोमोसोम पर
  3. मलेरिया रोग से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
    — आर.बी.सी. (RBC) तथा तिल्ली
  4. जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था ?
    — लैमार्क एवं ट्रेविरेनस ने
  5. विटामिन C किन खाद्य पदार्थों से प्राप्त होता है ?
    — आंवला, निंबू ,संतरा
  6. शरीर में भोजन का पाचन कहां से आरंभ होता है ?
    — मुंह से
  7. रिकेट्स नामक बीमारी किस विटामिन की कमी से होती है ?
    — विटामिन D की कमी से
  8. इंसुलिन की खोज कब और किसने की ?
    — वैटिंग एवं वेस्ट ने सन 1921 ईस्वी में
  9. टेटनस, कोढ, रैबीज, मिर्गी, पोलियो से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
    — तंत्रिका तंत्र
  10. विषाणु (Virus)के द्वारा उत्पन्न होने वाले रोग कौन कौन से हैं ?
    — ट्रेकोमा, पोलियो, चेचक, खसरा और इंफ्लुएंजा
Advertisement