रूस की क्रांति
- रूस में सबसे अधिक जनसंख्या किसकी थी ?
— स्लाव लोगों की । - अन्ना कैरेनिना के लेखक कौन थे ?
— लीयो टाल्सटॉय - शून्यवाद का जनक किसे माना जाता है ?
— तुर्गनेव - रूसी साम्यवाद का जनक किसे माना जाता है ?
— प्लेखानोव - सोशल डेमोक्रेटिक दल की स्थापना कब और कहां हुई ?
— 1903 ई. में रूस में । - वोल्शेविक दल का नेता कौन था ?
— लेनिन - लेनिन ने रूस मे कब क्रांतिकारी योजना प्रकाशित की ?
— 16 अप्रैल 1917 ई. - इस योजना को किस नाम से जाना गया ?
— अप्रैल थीसिस - रूस में नई आर्थिक नीति किसने और कब लागू हुई ?
— 1921 ई. में लेनिन ने । - आधुनिक रूस का निर्माता किसे माना जाता है ?
— स्टालिन - लेनिन की मृत्यु कब हुई ?
— 1924 ई. - ‘राइट्स ऑफ मैन’ का लेखक कौन है ?
— टामस पेन - ‘मदर’ की रचना किसने की ?
— मैक्सिम गोर्की - स्थायी क्रांति के सिद्धांत का प्रवर्तक कौन था ?
— ट्राटस्की - प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान लेनिन का क्या नारा था ?
— ‘युद्ध का अंत करो’ - कार्ल मार्क्स का आजीवन साथी कौन रहा ?
— फ्रेडरिक एंजेल्स