लोकोक्ति/कहावतें(Proverbs)
“लोकोक्ति” का अर्थ है- ‘लोक में प्रचलित उक्ति’|
जब कोई पूरा कथन किसी प्रसंग विशेष में उद्धृत किया जाता है तो ‘लोकोक्ति’ कहलाता है| इसी को ‘कहावत’ भी कहते हैं|
1- अधजल गगरी छलकत जाय-
थोड़ी विद्या, धन या बल होने पर इतराना
2- आगे नाथ न पीछे पगहा-
अपना कोई न होना, घर का अकेला होना
3-आगे कुँआ पीछे खाई-
हर तरफ हानि की आशंका
4- आप भला तो जग भला-
स्वयं अच्छे तो संसार अच्छा
5- आम का आम गुठली का दाम-
सब तरह से लाभ ही लाभ