- ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है?
— आयाम - चेचक होने की वजह है?
— वायरस - प्रतिरोध की SI इकाई है?
— ओम - सबसे व्यस्त मानव अंग है?
— दिल - बेकरी में साधारण तथा उपयोग किये जाने वाला बेकिंग सोडा वास्तव में है?
— सोडियम बाइकार्बोनेट - आनुवंशिकता की इकाई है?
— जीन - आनुवंशिकता के नियम की खोज किसने की?
— ग्रेगरी मेंडल - कोशिका झिल्ली पाई जाती है?
— पादप एवं पशु कोशिका दोनों में - पानी की स्थायी कठोरता दूर की जा सकती है?
— पोटैशियम परमैग्नेट को डालकर - पानी का अधिकतम घनत्व होता है?
— 4°C पर - शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
— थायरॅायड ग्रंथि
12.मधुमक्खियों का प्रजनन एवं प्रबंधन कहलाता है?
— एपीकल्चर
- रक्त के थक्का बनने में सहायक विटामिन है?
— K - ठोस से सीधे वाष्प अवस्था में पदार्थ के रूपांतरण को कहा जाता है?
— उदात्तीकरण - किसकी परत बनने के कारण चाँदी बदरंग हो जाता है?
— सल्फाइड परत - कैल्शियम एल्युमिनेट तथा कैल्सयम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है?
— सीमेंट