1. हाल ही में जिस राज्य वन्यजीव बोर्ड द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (Corbett Tiger Reserve) में गैंडों को लाने से संबंधित प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है-
— उत्तराखंड

  1. फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने जिस देश को लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है-
    — बेल्जियम
  2. भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को अमेरिका की नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) का निदेशक बनाया गया है-
    — सेतुरमण पंचनाथन
  3. वह देश जिसके राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने हाल ही में 43 साल बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है-
    — क्यूबा
  4. भारत में प्रतिवर्ष जिस दिन ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ मनाया जाता है-
    — 22 दिसंबर
  5. अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली से विभाजित होती है
    —चंबल एवं साबरमती

2 लूनी नदी कहाँ गिरती है
— कच्छ का रन

3 तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से कौन-सी नदियां निकलती हैं
— सतलज, सिंधु, ब्रह्मपुत्र

4 कौन-सी मुख्य प्रायद्वीपीय नदियां डेल्टा का निर्माण नहीं करती हैं
—नमर्दा एवं ताप्ती

5 कौन-सी नदी बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है
— ब्रह्मपुत्र

6 किस नदी को दूसरी गंगा के नाम से जाना जाता है
—कावेरी नदी को

7 पेन्नार की सहायक नदियाँ कौन-सी है
— पापाधनी एवं चित्रावती

1 भारत की पवित्र नदी कौन-सी है
— गंगा

2 गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है
— पद्मा

3 गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है
— मेघना

4 भारत की कौन-सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है
— गंगा व ब्रह्मपुत्र

5 सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है
— अरुणाचल प्रदेश

6 तवा किसकी सहायक नदी है
— नर्मदा

7 किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है
— कोसी

8 कौन-सी नदी ‘बगाल का शोक’ कही जाती है
— दामोदर नदी

9 कौन-सी नदी भ्रंश दोणी से होकर बहती है
— नर्मदा

10 हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी को राष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा की है
— गंगा

Advertisement