उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 23 दिसम्बर, 2019 को नई दिल्‍ली में आयोजित समारोह में राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार-2018 (66वें) का वितरण किया।

पुरस्कार विजेता:–

  1. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – गुजराती फिल्म ‘हेलारो’
  2. पूर्ण मनोरंजन वाली सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्म – ‘बधाई हो’
  3. सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म – ‘पैडमैन’
  4. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – आदित्य धर (‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए)
  5. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का संयुक्त पुरस्कार – आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को ‘अंधाधुन’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए
  6. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – कीर्ति सुरेश (तेलुगु फिल्म महानति के लिए)
  7. निर्देशक की पहली सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्‍कार – मराठी फिल्म ‘नाल’
  8. पर्यावरण संरक्षण पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार – मराठी फिल्‍म ‘पानी’
  9. राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार – कन्नड़ फिल्म ‘ओन्डाला इराडाला’
  10. फिल्मों के लिए सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार – उत्तराखंड को।

दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार :–(

अमिताभ बच्‍चन को भारतीय फिल्‍म उद्योग में उनके 50वें वर्ष के लिए भारतीय सिनेमा के सर्वोच्‍च सम्‍मान दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। खराब स्‍वास्‍थ्‍य के कारण वे इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए।

Advertisement