- राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है ?
— अनुच्छेद-233 - किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है ?
— अनुच्छेद-248
3. किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है ?
— अनुच्छेद-253
- किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है ?
— अनुच्छेद-280 - संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?
— अनुच्छेद-300 (क) - संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है ?
— अनुच्छेद-315 - किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है ?
— अनुच्छेद-343 (I) - संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान है ?
— अनुच्छेद-338 (A) - संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?
— अनुच्छेद-368 - संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख है ?
— अनुच्छेद-356 - संविधान के किस अनुच्छेद में ‘मंत्रिमंडल’ शब्द का प्रयोग संविधान में एक बार हुआ है ?
— अनुच्छेद-352 - जम्मू-कश्मीर को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है ?
— अनुच्छेद-370 - अनुच्छेद-356 का संबंध किससे है ?
— राष्ट्रपति शासन से - भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, वे कौन-से हैं ?
— अनुच्छेद-14-18 - संविधान के किस अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख है ?
— अनुच्छेद-51 (क) - ‘भारत के नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ यह कथन किस अनुच्छेद में है ?
— अनुच्छेद-(A) - संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है ?
— अनुच्छेद-40 - वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ?
— 12 - संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किस से है ?
— महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से - कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है ?
— आठवीं अनुसूची