संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान और सांस्कृतिक परिषद से अनुप्रेषित UNESCO
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) संयुक्त राष्ट्र का एक घटक निकाय है। इसका कार्य शिक्षा, प्रकृति तथा समाज विज्ञान, संस्कृति तथा संचार के माध्यम से अंतराष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना है। संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष संस्था का गठन 4 नवम्बर 1946 को हुआ था। इसका उद्देश्य शिक्षा एवं संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शांति एवं सुरक्षा की स्थापना करना है, ताकि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में वर्णित न्याय, कानून का राज, मानवाधिकार एवं मौलिक स्वतंत्रता हेतु वैश्विक सहमति बन पाए।
इसका मुख्यालय पैरिस, फ्रांस में स्थित है।
यूनेस्को के 195 सदस्य देश हैं और सात सहयोगी सदस्य देश और दो पर्यवेक्षक सदस्य देश हैं। इसके कुछ सदस्य स्वतंत्र देश भी नहीं हैं। इसका मुख्यालय पेरिस (फ्रांस) में है। इसके ज्यादार क्षेत्रीय कार्यालय क्लस्टर के रूप में है, जिसके अंतर्गत तीन-चार देश आते हैं, इसके अलावा इसके राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं। यूनेस्को के 27 क्लस्टर कार्यालय और 21 राष्ट्रीय कार्यालय हैं।
यूनेस्को मुख्यतः शिक्षा, प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक एवं मानव विज्ञान, संस्कृति एवं सूचना व संचार के जरिये अपनी गतिविधियां संचालित करता है। वह साक्षरता बढ़ानेवाले कार्यक्रमों को प्रायोजित करता है और वैश्विक धरोहर की इमारतों और पार्कों के संरक्षण में भी सहयोग करता है। यूनेस्को की विरासत सूची में हमारे देश के कई ऐतिहासिक इमारत और पार्क शामिल हैं। दुनिया भर के 332 अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठनों के साथ यूनेस्को के संबंध हैं। फिलहाल यूनेस्को के महानिदेशक आंद्रे एंजोले हैं। भारत 1946 से यूनेस्को का सदस्य देश है।
UNESCO redirected from UN Education, Science and Cultural Council
United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) is a component body of the United Nations. Its work is to promote international peace through education, nature and social sciences, culture and communication. This special institution of the United Nations was formed on November 4, 1946. Its purpose is to establish peace and security with the international cooperation of education and culture, so that the justice given in the Charter of the United Nations, the rule of law, the human rights and universal freedom can become a global consensus.
Its headquarters is located in Paris, France.
UNESCO has 195 member countries and seven associate members are country and two supervisory member countries. Some of its members are not independent countries either. Its headquarters is in Paris (France). Its zodiac is in the form of a regional office cluster, under which three-four countries come in, apart from its national and regional offices. UNESCO has 27 cluster offices and 21 national offices.
UNESCO mainly operates its activities through education, natural science, social and human sciences, culture and information and communication. She sponsors literacy-enhancing programs and also supports the preservation of buildings and parks of global heritage. UNESCO’s Heritage List includes many of our country’s historic buildings and parks. UNESCO is concerned with 332 international volunteer organizations around the world. At present, UNESCO Director General Andre Agoule India is a UNESCO member country since 1946.