साहित्य अकादमी द्वारा 05 दिसंबर 2018 को वर्ष 2018 के पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई. साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 के लिए 24 लेखकों को चुना गया है. इस बार सात कविता-संग्रहों, छह उपन्यासों, छह कहानी संग्रहों, तीन आलोचनाओं और दो निबंध संग्रहों का चयन प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया गया है.हिन्दी में लेखिका चित्रा मद्गल को उनके उपन्यास ‘पोस्ट बॉक्स नं. 203-नाला सोपारा’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जबकि अंग्रेजी में अनीस सलीम को उनके उपन्यास ‘ द ब्लाइंड लेडीज़ डीसेंडेंट्स’ के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

29 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में विजेताओं को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये की राशि, एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और शॉल प्रदान की जाएगी. भाषा सम्मान के तहत पुरस्कार विजेताओं को एक लाख रुपये नकद, एक उत्कीर्ण ताम्र फलक तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है. ये सम्मान भविष्य में कोई तिथि निर्धारित कर एक विशेष समारोह में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष द्वारा प्रदान किए जाएंगे.

•    हिन्दी में चित्रा मुद्गल, अंग्रेजी में अनीस सलीम, उर्दू में रहमान अब्बास, संस्कृत में रमाकांत शुक्ल और पंजाबी में मोहनजीत सहित कुल 24 भारतीय भाषाओं के लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई.

•    पुरस्कारों की अनुशंसा 24 भारतीय भाषाओं की निर्णायक समिति ने की थी और अकादमी के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर कंबार की अध्यक्षता में हुई अकादमी की कार्यकारी मंडल की बैठक में इन्हें अनुमोदित किया गया.

•    मैथिली में वीणा ठाकुर के कहानी संग्रह ‘परिणीता’, राजस्थानी भाषा के कवि राजेश कुमार व्यास के कविता संग्रह ‘ कविता देवै दीठ’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा.

•    कालजयी एवं मध्यकालीन साहित्य में योगदान के लिए उत्तरी क्षेत्र से (2017 के लिए) हिंदी के प्रख्यात कवि एवं लेखक डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा ‘अरुण’ को भाषा सम्मान देने का निर्णय किया है.

•    हरियाणवी भाषा के लिए हरियाणा के प्रतिष्ठित लेखक हरिकृष्ण द्विवेदी और लेखिका डा. शमीम शर्मा को संयुक्त रूप से भाषा सम्मान से नवाजा जाएगा.

 

साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए लेखकों एवं उनकी कृतियों की सूची इस प्रकार है:

 

लेखक कृति का नाम भाषा
सनंत तांती काइलेर दिनदो आमार हब असमिया
संजीव चट्टोपध्याय श्री कृष्णेर कटा दिन बांग्ला
इंदरजीत केसर भागीरथ डोगरी
रितुराज बसुमतारी दोंसे लामा बोडो
अनीस सलीम द ब्लाइंड लेडीज डीसेंडेंट्स अंग्रेजी
शरीफा वीजलीवाल ‌विभाजननी व्यथा गुजराती
चित्रा मुद्गल पोस्ट बॉक्स नं. 203-नाला सोपारा हिंदी
के.जी.नागराजप्पा अनुश्रेणी-यजामणिके कन्नड़
मुश्तार अहमद मुश्ताक आख कश्मीरी
परेश नरेंद्र कामत चित्रलिपी कोंकणी
वीणा ठाकुर परिणीता मैथिली
एस.रमेशन गुरुपउर्णमी मलयालम
बुधिचंद्र हैस्नाम्बा डमखैगी वाडमदा मणिपुरी
म. सु. पाटील सर्जनप्रेरणा आणि कवित्वशोध मराठी
लोकनाथ उपाध्याय चापादाई किन रोयौ उपमा नेपाली
दशरथि दास प्रसंग पुरुणा भावना नूआ उड़िया
मोहनजीत कोने दा सूरज पंजाबी
राजेश कुमार व्यास कविता दैवे दीठ राजस्थानी
रमाकांत शुक्ल मम जननी संस्कृत
श्याम बेसरा ‘जीवी रारेक’ मारोम संथाली
खीमण यू. मुलाणी जिया में टांडा सिंधी
एस. रामकृष्णन संचारम तमिल
कोकलुरी इनोक विमर्शिनी तेलुगु
रहमान अब्बास रोहजिन उर्दू

 

Advertisement